पाकिस्तान में ट्रैन हादसा

पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत (Sindh Province) में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) को पार करने की कोशिश करते वक्त एक यात्री बस ट्रेन (Train) की चपेट में आ गई. पाकिस्तानी अख़बार द डॉन के मुताबिक़ इस हादसे में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं जबकि एक दर्जन से ज़्यादा लोग जख़्मी हैं.



स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई लोगों की हालत काफी गंभीर है. रिपोर्ट के मुताबिक 45 अप पाकिस्तान एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी. दुर्घटना सुक्कुर जिले के रोहरी इलाके में घटी जब कराची से सरगोधा जा रही बस खुली मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी. तेज़ रफ़्तार से आ रही पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन से बस की भीषण टक्कर हो गई.


सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना पर संज्ञान लिया और सुक्कुर के आयुक्त को बचाव दलों को क्षेत्र में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक़, "ये काफी दर्दनाक हादसा था. बस के तीन टुकड़े हो गए." पुलिस ने ये भी कहा है कि टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रेन की चपेट में आकर बस 150-200 फीट तक घिसटती रही.


घायलों को रोहरी और सुक्कुर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सुक्कुर ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुनीर मांगरियो के मुताबिक़ 13 लोगों के शवों को रोहरी अस्पताल भेजा गया बल्कि बाक़ी को जांच के लिए सुक्कुर अस्पताल भेजा गया है. मृतकों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं."


पूर्वी पंजाब प्रांत में एक भीषण ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था


बता दें कि पिछले साल जुलाई महीने में भी पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक भीषण ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था. तेज गति से आ रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई थी. इसमें 14 लोगों की मौत थी और 79 जख्मी हो गए थे. रेडियो पाकिस्तान ने बताया था कि अकबर एक्सप्रेस पंजाब प्रांत के सादिकाबाद तहसील के वल्हार रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मालगाड़ी स्टेशन पर लूपलाइन में खड़ी थी. वहीं, पैसेंजर ट्रेन मेनलाइन पर चलने के बजाय गलत ट्रैक पर चली गई. रहीम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) उमर सलामत ने कहा कि ट्रैक पर क्लियरेंस का काम चल रहा था