शेयर बाजार में कोहराम

भारत में कोरोनावायरस के नए मामले सामने आने से शेयर बाजार में कोहराम मच गया है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,435.14 अंक यानी 3.73 फीसदी की गिरावट के साथ 37,035.47 के स्तर पर खुला. जबकि निफ्टी 403.15 अंक यानी 3.58 फीसदी की गिरावट के साथ 10,865.85 के स्तर पर खुला.


भारतीय शेयर बाजार में मचे कोहराम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 60 सेकंड में ही निवेशकों के 4.42 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. कारोबारी सत्र के शुरुआती 15 मिनट में सेंसेक्स 37,613.96 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचा और फिर 37,011.09 अंक तक का गोता लगाया.


कोरोनावायरस तेजी से चीन के बाहर दुनियाभर में फैल रहा है. इसका बड़ा असर अर्थव्यवस्था और कारोबार पर देखा जा रहा है, जिसे लेकर भारत सहित वैश्विक बाजार चिंतित हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वायरस के कारण भारत के व्यापार को 34.8 करोड़ डॉलर (करीब 2,548 करोड़ रुपये) की चपत लग सकती है.


दिग्गज शेयरों में, आज सभी सेक्टर्स नीचे गिरकर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें शीर्ष 10 गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, यस बैंक, एसबीआई, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टीस, जी लिमिटेड, टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर शामिल हैं.


रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी. इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल पाएंगे. निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी. इस घोषणा के बाद आज यस बैंक का शेयर भारी गिरावट देखी गई